ट्रेन दुर्घटना के बाद सदर व एमजीएम अस्पताल को किया गया था अलर्ट
चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेडा गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:40 बजे 12810 अप हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
जमशेदपुर :
चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेडा गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:40 बजे 12810 अप हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रेन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सदर व एमजीएम अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया था. एमजीएम के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिली अस्पताल के सभी डॉक्टरों को जल्दी अस्पताल बुलाने के साथ ही इमरजेंसी को अलर्ट कर दिया गया था. ताकि अस्पताल आने वाले घायलों का समय पर इलाज किया जा सके. वहीं सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले के सभी डॉक्टरों को तैयार रहने को कहा गया था. इसके साथ ही सभी एंबुलेंस को भी तैयार कर लिया गया था. ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों का इलाज किया जा सके, वहीं जिन्हें रेफर करने की जरूरत हो उसे तुरंत एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है