सदर अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला कायाकल्प अवार्ड
केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत अच्छे अस्पतालों को कायाकल्प का पुरस्कार दिया जाता है. इसके तहत शनिवार को पूर्वी सिंहभूम के जिला अस्पताल सहित नौ स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड दिया गया.
जमशेदपुर : केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत अच्छे अस्पतालों को कायाकल्प का पुरस्कार दिया जाता है. इसके तहत शनिवार को पूर्वी सिंहभूम के जिला अस्पताल सहित नौ स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड दिया गया.
सदर अस्पताल को इस बार सांत्वना पुरस्कार मिला है. वहीं चाकुलिया, जुगसलाई, मुसाबनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), बिरसानगर उपस्वास्थ्य केंद्र, चाकुलिया के मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), गुड़ाबांदा के सिंघपुरा स्थित पीएचसी, पोटका के हल्दीपोखर स्थित पीएचसी व चाकुलिया के सिंघुरगौरी पीएचसी शामिल है.
इसके साथ ही लक्ष्मीनगर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पुरस्कार दिया गया है. सदर अस्पताल को मिलाकर पहली बार जिले को 10 पुरस्कार मिला है. इसे लेकर डॉक्टर व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. इस पुरस्कार के तहत सदर अस्पताल को तीन लाख व सीएचसी, पीएचसी को 50 हजार से दो लाख तक का पुरस्कार मिलेगा. केंद्र सरकार द्वारा हर साल कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है.
सदर अस्पताल को लगातार चार साल से यह पुरस्कार मिल रहा है. वर्ष 2017-18 में सदर अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड में प्रथम पुरस्कार मिला था. उस दौरान 50 लाख रुपये मिला था. केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न राज्यों में जिलाें के सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें साफ-सफाई, मरीजों को दी जाने वाली सेवा समेत करीब नौ बिंदुओं पर मूल्यांकन होता है.