Jamshedpur news.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह 19 दिसंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. उनके द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण करना है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अधीक्षक डॉ शिखा रानी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.वहीं इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने सदर अस्पताल सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों को समय पर अस्पताल आने के साथ तैयारी पूरी रखने के लिए कहा गया है, ताकि अगर वे सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आते हैं, तो उनको बेहतरी दिखायी जा सके. उनके निर्देश पर सदर अस्पताल में तैयारी कर ली गयी है. अस्पताल में दवाओं के साथ ही हर वार्ड के रजिस्टर को अपडेट किया गया है. इसके साथ ही ओपीडी में दवाओं की कमी नहीं हो, इसके लिए दवाएं उपलब्ध करा दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है