जमशेदपुर : कोरोना महामारी से बचाव के लिए टाटा स्टील ने बड़ी पहल की है. टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को एक ऐसा सुरक्षा कार्ड देने जा रह है, जो संक्रमित मरीज के नजदीक होने पर अलर्ट करेगा. साथ ही यह कार्ड कर्मचारियों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए भी अलर्ट देगा. अगर कोई कर्मचारी दूसरे कर्मचारी या व्यक्ति से नियमानुसार दूरी नहीं रखा है, तो कार्ड अलर्ट करेगा. कार्ड में एक चिप लगा है, जो कर्मचारी के लोकेशन की जानकारी भी देगा.
नियमों का उल्लंघन करने वाले भी इस कार्ड के जरिये निगरानी रखी जायेगी. इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी. वर्तमान में कुछ कर्मचारियों के बीच इस कार्ड का वितरण कर दिया गया है. वर्तमान में प्लांट आ रहे छह हजार कर्मचारियों के बीच बांटा जायेगा. वर्क फ्रॉम होम के कर्मियों को दूसरे व तीसरे फेज में यह कार्ड दिया जायेगा.
ट्रैवल हिस्ट्री नहीं देने वाले कर्मचारी को गेट पर पहुंचते ही सिस्टम देगा रेड अलर्ट : टाटा स्टील ने कोरोना को देखते हुए कर्मचारियों को ट्रैवल हिस्ट्री बताना अनिवार्य कर दिया है. कार्ड होल्डर कर्मचारी अगर बगैर ट्रैवल हिस्ट्री बताये कंपनी आता है तो गेट पर पहुंचते ही सिस्टम में रेट अलर्ट हो जायेगा. इसके बाद गेट पर उसकी सूचना दे दी जायेगी और कर्मचारी को प्रवेश करने से रोक दिया जायेगा.
ये होगा फायदा : अगर कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो इससे उसके कांटेक्ट रेसिंग को जानना आसान हो जायेगा. पॉजिटिव होने पर कर्मचारी कहां गया, किससे मिला यह बता पाना उसके लिए भी मुश्किल होता है. लेकिन इस कार्ड के माध्यम से यह आसान हो जायेगा. कार्ड नंबर सिस्टम में डालते ही वह उसके बारे में पूरी जानकारी दे देगा. इससे कांटेक्ट रेसिंग जानना आसान हो जायेगा.
लोकेशन बतायेगा, सोशल डिस्टैंसिंग भूलने पर देगा चेतावनी
आइटी सेल रखेगी नजर : सुरक्षा कार्ड में एक चिप लगा होगा. हर कार्ड का एक नंबर होगा. इसका पूरा डेटा पहले से कंपनी के आइटी सेल के सिस्टम में लोड होगा. यह कार्ड एप से भी लिंक होगा. कार्ड से कर्मचारी के लोकेशन डिटेक्ट होगा. कर्मचारी कंपनी के अंदर जहां भी नियम का उल्लंघन करते नजर आयेंगे. उसकी पूरी जानकारी आइटी सेल को होगी. इसकी सूचना तत्काल डिपार्टमेंटल हेड, चीफ को दी जायेगी. इसके बाद कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी.
राज्य में 45, जिले में आठ पाॅजिटिव मिले : झारखंड में गुरुवार को 45 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 30 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में अब तक कोरोना के 2264 मामले आ चुके हैं. 1605 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि 12 लोगों को मौत हो चुकी है. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम से आठ, गिरिडीह से आठ, हजारीबाग से पांच, देवघर से चार, रांची से दो, धनबाद से एक, खूंटी से तीन, सिमडेगा से दो, गुमला से पांच,कोडरमा से पांच, बोकारो और पलामू से एक-एक संक्रमित मिले हैं.
जिले में मिले संक्रमितों में एक-एक का हावड़ा, कतर, मुंबई, हरियाणा, दिल्ली की और तीन की पुणे की ट्रैवल हिस्ट्री है. संक्रमितों में एक बच्ची समेत छह महिलाएं हैं. दिल्ली से आयी धालभूमगढ़ की एक बच्ची पॉजिटिव है. उसकी मां को भी संदिग्ध मानकर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा कस्तूरबा स्कूल स्थित कोरेंटिन सेंटर में थी. हावड़ा से लौटा एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जो सुंदरनगर का है. कतर से आया गिरिडीह का युवक पॉजिटिव पाया गया है. वह नेपाल बिल्डिंग स्थित कोरेंटिन सेंटर में था. इससे पूर्व भी कतर (दोहा) से आये युवकों के ग्रुप में से दो लोग पॉजिटिव मिले थे. मुंबई से लौटी जवाहर नगर की महिला पॉजिटिव पायी गयी है, जो नेपाल बिल्डिंग कोरेंटिन सेंटर में थी.
पुणे से लौटी सिदगोड़ा, बिरसानगर अौर परसुडीह की महिला पॉजिटिव मिली, जो नेपाल बिल्डिंग कोरेंटिन सेंटर में थी. हरियाणा से आयी धालभूमगढ़ की एक महिला पॉजिटिव है. दिल्ली से परिवार के साथ आयी धालभूमगढ़ की बच्ची पॉजिटिव है. सभी को कोविड वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. जिले में 11 मई से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 351 हो गयी है,जिसमें से 204 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन के 310 कर्मचारियों में से 197 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
Post by : Pritish Sahay