महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाये, दोषियों पर हो कार्रवाई : काले
सामाजिक संगठन नमन के बैनर तले कोलकाता अस्पताल में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में रैली निकाली गयी.
नमन ने साकची से उपायुक्त कार्यालय तक महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में निकाली रैली
जमशेदपुर :
सामाजिक संगठन नमन के बैनर तले कोलकाता अस्पताल में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में रैली निकाली गयी. साकची स्थित जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय गोलचक्कर से शहीद चौक, बड़ा गोलचक्कर होते हुए नमन के संस्थापक संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में आयोजित रैली में काफी संख्या में लोग पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंचे. पैदल मार्च के दौरान लोग हाथों में तिरंगा थामे थे. पैदल यात्रा में शामिल लोग बेटियों के साथ दुराचार पर आक्रोश जनक नारे, वी वांट जस्टिस, बलात्कारियों को फांसी दो, सभी राज्य सरकारें होश में आओ, बेटियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगा रहे थे. उपायुक्त से मिलकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाया जाये. प्रदर्शन करने वालों में एंजल उपाध्याय, पीपी जयप्रकाश, राजीव अग्रवाल, सरयू पासवान, गुरचरण सिंह बिल्ला, बंटी सिंह समेत शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है