रांची-टाटा-हावड़ा मार्ग पर केसरिया रंग की चल रही है वंदे भारत
रांची-हावड़ा वंदे भारत भी नये रंग में दिखने लगी है. पहले यह सफेद व नीले रंग की थी, लेकिन अब इस मार्ग पर केसरिया रंग की वंदे भारत ट्रेन चल रही है
जमशेदपुर :
यात्रियों को आरामदायक सफर और कम समय में घर पहुंचाने के लिए रेलवे की कोशिशें लगातार जारी है. इसे लेकर तेज गति की कई ट्रेनें चल रही है. वंदे भारत ट्रेन उनमें से एक है. देश के लगभग सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलायी जा रही है. यात्रियों की सुविधानुसार समय-समय पर ट्रेन में कई बदलाव भी किये जा रहे हैं. रांची-हावड़ा वंदे भारत भी नये रंग में दिखने लगी है. पहले यह सफेद व नीले रंग की थी, लेकिन अब इस मार्ग पर केसरिया रंग की वंदे भारत ट्रेन चल रही है. रविवार को वंदे भारत ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर 10 मिनट विलंब से प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची, जहां यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है