सहिया को मिली ट्रेनिंग सहिया ऐप की जानकारी
सहिया डोर-टू-डोर भ्रमण कर प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य से जुड़ी डाटा संग्रह कर इस ऐप पर अपलोड करेंगी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
राज्य सरकार द्वारा सहिया ऐप तैयार किया गया है. सहिया ऐप के बारे में शुक्रवार को सिविल सर्जन ऑफिस में रांची से आयी टीम ने सहियाओं को प्रशिक्षण दिया. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने ऐप लॉन्च करने के सरकार के उद्देश्य एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. शिविर में सहिया साथी के कार्य, इस ऐप को डायन लोड करने एवं विभिन्न तरह के डाटा अपलोड करने के बारे में बताया गया. इस ऐप के माध्यम से सरकार एवं विभाग को आम जनों के स्वास्थ्य से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सहजता से मिल जायेगा. सहिया डोर-टू-डोर भ्रमण कर प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य से जुड़ी डाटा संग्रह कर इस ऐप पर अपलोड करेंगी. सहिया इस ऐप पर ग्राम स्वास्थ्य समिति का रिपोर्ट, मातृ एवं शिशु मृत्युदर रिपोर्ट, शिशु जन्म, योग्य दंपती, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु निगरानी रिपोर्ट के अलावा परिवार के सदस्यों काे बीमारी एवं स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट अपलोड करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है