Jamshedpur news.भाषण प्रतियोगिता में साजिद हुसैन को पहला स्थान
आजादनगर के मदरसा दारुस सलाम में प्रतियोगिता का आयोजन
Jamshedpur news.
आजादनगर स्थित मदरसा दारुस सलाम प्रांगण में मदरसा के छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्र अकबर हुसैन ने मोहब्बत-ए-रसूल विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया, जबकि छात्र अलीमुद्दीन ने नूर-ए-मुस्तफा विषय पर छात्र साजिद हुसैन ने जमाल-ए-मुस्तफा, छात्र अहमद अली ने सीरत-ए-मुस्तफा व छात्र मो अफसर अली ने इल्म-ए-दीन विषय पर भाषण दिया. छात्र साजिद हुसैन ने इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया, जबकि अहमद अली ने दूसरा व अफसर अली ने तीसरा स्थान ग्रहण किया. सफल छात्रों को अतिथि शाकिर अजीमाबादी, हाजी अब्दुल कलाम आजाद व मौलाना बशीर फैजी द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का आगाज कुरान पाक के पाठ से व सलातो सलाम व प्रार्थनीय शब्दों के साथ समापन हुआ. प्रतियोगिता का संचालन मदरसा के व्यवस्थापक मौलाना सगीर आलम फैजी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है