22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: झारखंड में थर्ड ग्रेड कर्मचारियों की जल्द होगी बहाली, मिला निर्देश, यहां पढ़ें पूरी खबर

झारखंड के कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक में थर्ड ग्रेड कर्मचारियों की जल्द बहाली होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के जरिए इनकी बहाली को लेकर सभी यूनिवर्सिटी को नये पद सृजन के साथ रोस्टर क्लियर करने का निर्देश दिया गया है.

Sarkari Naukri: सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में नये पद सृजित किये जाएंगे. इसके अलावा राज्य गठन के बाद पहली बार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission- JSSC) के जरिए यूनिवर्सिटी से लेकर कॉलेज तक में थर्ड ग्रेड के कर्मचारियों की बहाली होगी. इस संबंध में यूनिवर्सिटी को नये पद सृजन के साथ रोस्टर क्लियर करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कोल्हान यूनिवर्सिटी सहित राज्य भर के यूनिवर्सिटी को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके अलावा थर्ड ग्रेड तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों के आलोक में नियुक्त के लिए अधियाचना भेजने के लिए कहा गया है. विभागीय अधिकारियों की मानें, तो बहाली संबंधी फाइल कैबिनेट को भेज दी गयी है.

नये पदों के सृजन के साथ थर्ड ग्रेड कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू

यूनिवर्सिटी को कहा गया है कि वह स्नातकोत्तर विभाग सहित अपने अधीनस्थ संचालित होने वाले अंगीभूत कॉलेजों के खाली पदों का ब्यौरा भेजे. संबंधित रिपोर्ट की एक प्रति उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जानी है. वहीं, दूसरी प्रति कार्मिक विभाग को भेजी जायेगी. सभी यूनिवर्सिटी से मिलने वाले रिक्तियों के विवरण के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्ति का आग्रह करेगा. उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक गरिमा सिंह ने कहा कि नये पदों के सृजन के साथ थर्ड ग्रेड कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.

वर्ष 2010 की नियमावली से होगी शिक्षकों की प्रोन्नति

2010 की नियमावली के अनुसार, कॉलेजों से लेकर यूनिवर्सिटी तक में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया संचालित की जायेगी. पुराने शिक्षकों के साथ-साथ प्रोन्नति का लाभ वर्ष 2008 में बहाल असिस्टेंट प्रोफेसर को भी मिलेगा. झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों के साथ लगातार बैठक कर प्रोन्नति के लिए भरे जाने वाले आवेदन के प्रारूप पर मंथन कर रहा है. उच्च शिक्षण संस्थानों से एक ही फॉर्मेट में आवेदन मंगाये जायेंगे. इसके आधार पर अलग-अलग मानकों के अनुसार मूल्यांकन कर प्रोन्नति को हरी झंडी दी जायेगी.

Also Read: Sarkari Naukri : पूर्वी सिंहभूम में 2086 शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

100 महिला पर्यवेक्षिकाएं बनेंगी परियोजना पदाधिकारी

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने 100 महिला पर्यवेक्षिकाओं को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू की है. सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों को पत्र भेजकर चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं की आंतरिक स्वच्छता रिपोर्ट दो दिन में मांगी गयी है. वर्ष 1989 से 2008 के बीच चयनित अथवा प्रोन्नति पाने वाली महिला पर्यवेक्षिकाओं का चयन प्रोन्नति की प्रारंभिक सूची में किया गया है. इसमें चार महिला पर्यवेक्षिकाएं वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम जिले में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें