22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. अतिक्रमण की चपेट में साकची बाजार, आधी सड़क तक दुकानों का सामान

साकची में सड़कें जितनी चौड़ी की गयी, उतना ही अतिक्रमण कर रास्तों को दुकानदारों ने बना दिया संकीर्ण

Jamshedpur news.

साकची बाजार की सड़कें जितनी चौड़ी की गयी, उतना ही अतिक्रमण कर रास्तों को दुकानदारों ने छोटा कर दिया है. अतिक्रमण की वजह से मार्ग इतनी संकीर्ण हो गयी है कि हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को ड्यूटी अवधि और शाम के समय करना पड़ता है. आये दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है. साकची गोलचक्कर से बारीडीह मार्ग में जाम से निजात दिलाने के लिए पूर्व डीसी विजया जाधव के नेतृत्व में 13 जुलाई 2022 को अतिक्रमण हटाया गया था. अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद 20 फीट की सड़क 40 फीट हो गयी. देर रात जुस्को की मदद से सड़क के किनारे पेवर्स ब्लॉक और ग्रिल लगाकर चार से पांच फीट चौड़े फुटपाथ का निर्माण किया गया, ताकि पैदल राहगीरों को बाजार आने-जाने में सहूलियत हो सके. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई ठंडी पड़ते ही फिर से सड़कों पर अतिक्रमण हो गया है.

क्या है वर्तमान स्थिति

साकची बारीडीह पत्ता मार्केट लाइन में अतिक्रमण करने वालों ने राहगीरों के चलने वाली फुटपाथ और सड़क पर भी कब्जा कर लिया है. सड़क पर दुकानें व वाहनों की पार्किंग होने से मार्ग से गुजरने वाले वाहन रेंगने लगते हैं. वर्तमान में साकची बारीडीह रोड की स्थिति ऐसी ही है. इधर सुबह होते ही फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सामान निकाल सड़कों पर सजा दिया जाता है. साकची बाजार आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़कों पर ही खड़ा कर देते हैं. साकची बाजार के प्रवेश मार्ग पर ऑटो चालकों व ठेला दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. इससे मार्ग संकीर्ण हो गयी है और जाम लग जाता है. शाम तक यही स्थिति रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें