साकची पार्किंग में खोली दी पुरानी वाहनों की खरीद बिक्री की दुकानें
साकची गोलचक्कर से बंगाल क्लब तक आवंटित पार्किंग स्थल पर ठेला व दुकानें लगवाई जा रही थीं. अब पार्किंग स्थल पर पुरानी कारों की खरीद बिक्री भी हो रही है.
जमशेदपुर .
साकची गोलचक्कर से बंगाल क्लब तक आवंटित पार्किंग स्थल पर ठेला व दुकानें लगवाई जा रही थीं. अब पार्किंग स्थल पर पुरानी कारों की खरीद बिक्री भी हो रही है. साकची एसएनपी एरिया होल्डिंग नंबर 2 लक्ष्मी अपार्टमेंट के आगे जेएनएसी के पार्किंग में पुरानी वाहनों की खरीद बिक्री की जा रही है. दर्जनों चार पहिया वाहन यहां 24 घंटे पार्क रहते है. लोगों को पार्किंग की जगह नहीं मिलती है. साकची में अतिक्रमण के कारण ही जाम लगता है. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से पूछे जाने पर कहा कि पार्किंग में केवल वाहन पार्क होंगे. खरीद बिक्री का कारोबार नहीं चलेगा.शिकायत पर शिकायत 6 साल बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
साकची पार्किंग में पहले कंडम वाहनों को रखना शुरू किया गया. तब इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने 17 जुलाई 2019 को पहली बार जिले के डीसी, एसएसपी, एसडीओ, जमशेदपुर अक्षेस और साकची ट्रैफिक पुलिस से लिखित की. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का आरोप है कि पहले सड़क किनारे पार्किंग स्थल पर कंडम गाड़ी पार्क किया जाने लगा. धीरे- धीरे अब चार पहिया वाहनों की खरीद – बिक्री के लिए वाहन लगने लगा. आस-पास कई दुकानें भी लगती है. लोगों का आरोप है कि विरोध करने पर संचालक धमकी देते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है