साकची: संजय मार्केट के मंदिर से दानपेटी की चोरी

साकची: मंदिर से दानपेटी की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 8:46 PM

फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर साकची थाना अंतर्गत संजय मार्केट स्थित श्री श्री संकट मोचन शिव मंदिर से गुरुवार देर रात दान पेटी की चोरी हो गयी. घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. शुक्रवार सुबह मंदिर की देखरेख करने वाले विजय गुप्ता जब मंदिर पहुंचे तो दानपेटी गायब पाया. सूचना मिलने पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी पहुंचे. जिसके बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश की तस्वीर मिली है. बदमाश मंदिर की ग्रिल को फांद कर अंदर घुसा और दानपेटी को उठाकर ले गये. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संतोष जायसवाल के अनुसार मंदिर परिसर में दो पेटी है जिसमें एक फिक्स है और दूसरे को ऐसे ही रखा है. फिक्स दान पेटी को चोर उठा ले गया. दानपेटी को हर वर्ष दुर्गा पूजा में खोला जाता है. दानपेटी में चार से पांच हजार रुपया होगा. पुलिस चोर का पता लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version