Jamshedpur News बहरागोड़ा विस : समीर मोहंती ने दूसरी बार जीत हासिल की
झामुमो प्रत्याशी को 95,222 और भाजपा प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी को 77,426 वोट मिले
Jamshedpur News.
जिले की बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो प्रत्याशी और विधायक समीर मोहंती ने दूसरी बार जीत हासिल की. सीट में झामुमो की पांचवीं (2009) में विद्युत वरण महतो, 2014 में कुणाल षाड़ंगी, 2019 में समीर मोहंती व अब 2024 में समीर मोहंती) जीत है. इधर शनिवार को बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में हुए मतगणना में कुल 19 राउंड के वोटों की गिनती के बाद झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी को हराया. कांटे की टक्कर में समीर मोहंती ने दिनेशानंद गोस्वामी को 17,796 वोटों से हराया. समीर मोहंती को 95,222 वोट मिला, जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी को 77,446 वोट पर संतोष करना पड़ा. इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इस सीट पर तीसरा स्थान सीपीआइ (एम) प्रत्याशी सपन कुमार महतो का रहा. सपन कुमार महतो को 4497 वोट मिला, जबकि नोटा को 2459 वोट मिला. इसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राम मुर्मू को 2620 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राम मुर्मू को 2644 वोट, फणी महतो को 1608 वोट, रंजीत चाटियाल 894 वोट, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सनत कुमार महतो को 886 वोट, निर्दलीय सूरज गोप को 817 वोट, कविता साव को 443 वोट, भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार टुडू को 206 वोट, दुर्गापादा घोष 265 वोट, एसयूसीआइ पार्टी प्रत्याशी हर प्रसाद सोलंकी 204 वोट, भागीदारी पार्टी(पी) के प्रत्याशी अमर कुमार भकत 429 वोट मिला.14 प्रत्याशियों में से 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
बहरागोड़ा विधानसभा में चुनाव लड़ रहे कुल 14 प्रत्याशियों में चुनाव जीते झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती और चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी को छोड़कर शेष सभी 12 प्रत्याशियों की जमानत (बैंक गारंटी) जब्त हो गयी.
चुनाव लड़ने के कारण सीपीआइ(एम) संगठन व समर्थन का वोट प्रत्याशी को मिलाबहरागोड़ा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 14 प्रत्याशियों में तीसरा स्थान सीपीआइ (एम) प्रत्याशी सपन कुमार महतो का रहा. सपन कुमार महतो को पार्टी संगठन, समर्थक व पार्टी के नीति सिद्धांत से जुड़े 4497 मतदाताओं का वोट मिला. हालांकि विस में 2,459 ऐसे मतदाता थे, तो नोटा के विकल्प को चुना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है