Corona Virus : एमजीएम में अब तक 50 मरीजों के सैंपल की जांच, सभी निगेटिव

एमजीएम अस्पताल में अब तक शहर समेत पूरे राज्य से कोरोना के 50 सैंपलों की जांच की गयी है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

By Pritish Sahay | March 20, 2020 2:43 AM

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में अब तक शहर समेत पूरे राज्य से कोरोना के 50 सैंपलों की जांच की गयी है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार, जांच से संंबंधित जानकारी गोपनीय रखनी है, इसलिए इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया जा सकता है. वैसे ये आंकड़े गुरुवार की शाम 4.30 बजे तक के हैं. लोगों को कोरोना को लेकर सावधानी बरतनी चाहिये. इससे चिंतित होने जरूरत नहीं है. कई स्थानों से राशन जमा करने की सूचना प्राप्त हो रही है, जबकि इसकी जरूरत नहीं है. सामाजिक दूरी बना कर इससे बचाव किया जा सकता है.

टीएमएच में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव : टीएमएच में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अन्य दो संदिग्ध की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. चार दिनों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तीन संदिग्ध मरीज मिले, पर किसी में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई

सोशल मीडिया पर शहर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या को लेकर जारी किये जा रहे आंकड़ों पर सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. स्थिति सामान्य है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिले में अब तक तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं और उनका सैंपल जांच के लिए एमजीएम वायरोलॉजी विभाग में भेजा गया था.

जहां कार्ड जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. गाइडलाइन के अनुसार, इन मरीजों को आइसोलेशन में रखकर निर्धारित 14 दिनों तक आब्जर्व करने के बाद छोड़ दिया जायेगा. बारीडीह के अलावा जो अन्य दो संदिग्ध मरीज मिले हैं, वे सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित हैं. उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. आज तक रांची के छह तथा शहर से तीन सैंपल जांच के लिए आये, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

टू-बाइ-टू बस की सीट पर एक और टेंपो में पीछे की सीट पर दो ही सवारी बैठायें

जमशेदपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन ने कोरोना वायरस से बचाव और जागरुकता के लिए लंबी दूरी व अंतरराज्यीय बस संचालकों के एसोसिएशन तथा टेंपो चालकों के एसोसिएशन के साथ बैठक की. बस संचालकों को यात्रा करने वालों की ट्रेवल हिस्ट्री जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, किस राज्य से आ-जा रहे हैं की जानकारी रजिस्टर में इंट्री करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सवारी बैठाने से पहले बसों की डिटॉल से बढ़ाया से सफाई और सैनिटाइज करने का निर्देश दिया. साथ ही दो यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी रखने अौर टू सीटर बस में एक सीट पर एक यात्री को बैठाने का निर्देश दिया. इसका पालन एसी- गैर एसी समेत सभी बसो‍ं में करने का निर्देश दिया गया.

बसों से पर्दा हटा दिया गया है. इसके अलावा टेंपो एसोसिएशन के साथ बैठक कर घर से निकलने के पहले टेंपो की बढ़िया से सफाई करने और एक ट्रिप के बाद दूसरी ट्रिप के यात्रियों को बैठाने के पहले डिटॉल से धोने और सैनिटाइजर करने का निर्देश दिया गया. साथ ही यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी रखने अौर पीछे की सीट पर मात्र दो सवारियों को बैठाने का निर्देश दिया गया. मिनी बस संचालकों को भी बसों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और एक मीटर की दूरी पर यात्री को बैठाने का निर्देश दिया गया.

लाइसेंस : टेस्ट व फोटो की प्रक्रिया 31 तक स्थगित

जिला परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के लिए होने वाली टेस्ट अौर फोटो खिंचाने को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. टेस्ट अौर फोटो के लिए लोगों के एक-दूसरे से सटकर लाइन लगने के कारण कोरोना से बचाव के लिए इसे स्थगित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version