संपूर्णता अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य-शिक्षा में सुधार पर रहेगा फोकस
समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ''संपूर्णता अभियान'' का शुभारंभ उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को किया. चार जुलाई से 30 सितंबर तक संचालित इस अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर फोकस रहेगा.
चार जुलाई से 30 सितंबर तीन महीने जारी रहेगा अभियान
जमशेदपुर :
समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ””संपूर्णता अभियान”” का शुभारंभ उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को किया. चार जुलाई से 30 सितंबर तक संचालित इस अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर फोकस रहेगा. बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, पीडीए आइटीडीए दीपांकर चौधरी समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.गर्भवती महिलाओं की होगी देखभाल
अभियान के दौरान पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं, पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली जायेगी. ताकि गर्भवती महिलाओं की देखभाल की जा सके. पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चों (9-11 महीने), मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण की संख्या, विद्यालयों में बिजली की सुविधा एवं पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी ली जायेगी. साथ ही मिशन मोड में सुविधाओं को बहाल करने पर फोकस रहेगा. आकांक्षी ब्लॉक में हाइपर टेंशन और डायबीटिज जांच कराने वालों की जानकारी, रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूह की समीक्षा होगी.आकांक्षी जिला में पूर्वी सिंहभूम का चयन
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि भारत सरकार के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत 112 जिलों में पूर्वी सिंहभूम जिला तथा एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत 500 प्रखंडों में मुसाबनी प्रखंड का चयन किया गया है. दोनों कार्यक्रम आम नागरिकों के जीवन में बेहतरी और अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है.
जागरुकता अभियान चलाकर प्राप्त किया जायेगा लक्ष्य
डीडीसी मनीष कुमार ने कहा कहा कि तय एक्शन प्लान के मुताबिक कार्य किया जाना है, ताकि लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. जिला और ब्लॉक के अधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलायेंगे. अभियान में चार से 15 जुलाई तक नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, पौष्टिक आहार मेला, स्लोगन कम्पटीशन, स्वास्थ्य कैंप, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है