शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व विधायक सनातन माझी का अहम योगदान : रामदास सोरेन
करनडीह आदिवासी भवन प्रांगण में पूर्व विधायक सनातन माझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी
Jamshedpur news.
करनडीह स्थित आदिवासी भवन में रविवार को पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनकारी सनातन माझी की 84वीं जयंती समारोह मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, संगठन सचिव प्रीतम हेंब्रम, आनंद हेंब्रम, विरोद हांसदा, मुखिया कान्हू मुर्मू, पद्मिनी हांसदा मौजूद थे. मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि पूर्व विधायक सनातन माझी ने सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में कई कार्य किये हैं. अपने क्षेत्र के विकास के लिए स्कूल व कॉलेज भी खुलवाये. उन्हीं कार्यों के बदौलत उसे आज भी याद किया जाता है. हम सबों को उनके बताये व दिखाये राह पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. इस अवसर पर बाबू माझी, मानस सरदार, सुकरा हो, रोयलेन जोजोवार, प्रताप पिंगुवा, सुशील मार्डी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है