जुगसलाई में हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारी, किया जोरदार प्रदर्शन

बकाये वेतन की मांग को लेकर जुगसलाई नगर परिषद के सफाईकर्मी और टीपर चालक मंगलवार को हड़ताल पर चले गये. काम ठप कर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:54 PM

जमशेदपुर : बकाये वेतन की मांग को लेकर जुगसलाई नगर परिषद के सफाईकर्मी और टीपर चालक मंगलवार को हड़ताल पर चले गये. काम ठप कर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. कहा कि संवेदक उनके बकाये वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं. उन लोगों को केवल आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने इसके बाद संवेदक से वार्ता की, जिसके बाद एक दिन की मोहलत सफाई कर्मचारियों ने दी है. इस हड़ताल के कारण मंगलवार को सफाई का काम बंद रहा और डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं हुआ. क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य कराया जाता है. समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने काम बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा है. पीएफ और इएसआइसी के पैसे काटे जा रहे हैं, लेकिन उनके एकाउंट में जमा नहीं हो रहे हैं. न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. संवेदक ने जल्द बकाया वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version