19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के पोटका में धूमधाम से मनाया जाएगा सरहुल पर्व, झारखंड समेत इन राज्यों के जुटेंगे 20 हजार से अधिक लोग

24 मार्च सुबह को दिशोम नाया सुशांत सरदार के नेतृत्व में सरहुल पूजा होगी, इसके बाद दोपहर में प्रसाद वितरण एवं शाम तीन बजे के बाद पुजारी का स्वागत किया जाएगा.

पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत हरिणा स्थित दिशुम जायराथान में भूमिज समाज की ओर से दिशुवा हादी बोंगा – 2023 (राष्ट्रीय सरहुल महोत्सव) का आयोजन अगामी 24 मार्च शुक्रवार को धूमधाम से किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लेकर राष्ट्रीय भूमिज सरहुल महोत्सव आयोजन समिति बुनुडीह हरिणा की बैठक दिशोम जायरा थान में किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्रीपति सरदार कर रहे थे. इस बैठक मे सरहुल महोत्सव के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया. कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव के साथ विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी.

कार्यक्रम में झारखंड, असम, ओडिशा एवं पश्चिमी बंगाल से 20 हजार से अधिक लोग जुटेंगे. इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जायेगा, जहां लाईट व्यवस्था के लिए छह टॉवर लगाया जायेगा. मुख्य मंच हाईटेक रहेगा व सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी है.

यहां 24 मार्च सुबह को दिशोम नाया सुशांत सरदार के नेतृत्व में सरहुल पूजा होगी, इसके बाद दोपहर में प्रसाद वितरण एवं शाम तीन बजे के बाद पुजारी का स्वागत किया जाएगा. शोभा यात्रा के पश्चात सरहुल नृत्य का आयोजन होगा. जिसके बाद शाम सात बजे से रोमोज ऑर्केस्ट्रा (पारंपरिक एवं आधुनिक आर्केस्ट्रा) लागुरासाई, असम पारंपरिक लोक गायक मकर सिंह भूमिज, पश्चिमी बंगाल के पारंपरिक लोक गायक नृत्यलाल सिंह तथा ओडिशा के पाईको सिंह के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

रघुनाथ, मनोरंजन मुख्य प्रबंधन, फुलचांद एवं ईश्वर भोजन प्रभारी, 150 वोलेंटियर को मिलेगा यूनिफार्म

आपको बता दें कि राष्ट्रीय सरहुल महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है. जिसमें मुख्य प्रबंधन की भूमिका रघुनाथ सरदार, संजय सरदार, मनोरंजन सरदार एवं युधिष्ठिर सरदार निभायेंगे. उसी तरह मंच संचालन का जिम्मा भरत सरदार, रघु सरदार एवं मधु सरदार को दिया गया है. सांस्कृति प्रभारी मधु सरदार, श्रीपति सरदार एवं छोटेलाल सरदार, भोजन प्रबंधन का जिम्मा फुलचंद सरदार एवं ईश्वरलाल सरदार को दिया गया है.

इस कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ कार्तिक सरदार, वोलेंटियर प्रभारी बिहारी लाल सरदार, कलेक्सन प्रभारी भुवनेश्वर सरदार, चंदन सरदार एवं मोनिका सिंह, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा एवं असम प्रभारी दीपक सरदार, हिरो सरदार, चंका सरदार, भुवनेश्वर सरदार, मनोज सरदार, गोपी सरदार, उदय सरदार एवं असीत सरदार समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा सरहुल महोत्सव को सफल बनाने के लिए कमेटी की ओर से 150 वोलेंटियर प्रतिनियुक्त किया जायेगा. जिसमें 100 युवक एवं 50 युवतियां रहेंगी. सभी युवकों को टी-शर्ट एवं युवतियों को साड़ी दिया जायेगा.

शांतिपूर्ण सफल बनाने मे प्रशासन सहयोग करेगा : थाना प्रभारी

कार्यक्रम में विधि व्यवस्था को लेकर कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव उपस्थित थे. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि आयोजन बेहतर हो, विधि व्यवस्था में कोई कमी न हो, इसके लिए प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा.

यह रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से चंदन सरदार, सूरज सरदार, त्रिलोचन सरदार, अजय सरदार, अजीत सरदार, विकास सरदार, जयलाल सरदार, रवींद्र सरदार, ठाकुर सिंह सरदार, मुस्कान सरदार, रासु सरदार, देवसिंह सरदार, चंद्र मोहन सरदार, शिवा सरदार समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें