जिले में 4696.96 क्विंटल दाल आया, राशन कार्डधारियों के बीच मुफ्त बंटेगा

पूर्वी सिंहभूम में आया 4696.96 क्विंटल चना दाल पिछले साल नवंबर माह के आवंटन का था, इसे अप्रैल माह के कोटे में मुफ्त बांटा जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 8:42 PM

-पिछले साल नवंबर माह के आवंटन का था, अप्रैल माह के कोटे में बांटा जाना है मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम में 4696.96 क्विंटल चना दाल की खेप पहुंची है. यह राज्य खाद्य निगम के विभिन्न गोदामों में रखा गया है. यह कार्डधारियों के बीच एक किलो पैकेट में मुफ्त में बांटा जायेगा. कार्डधारियों के बीच बांटने से पूर्व उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए रांची प्रयोगशाला में भेजा गया है. यह दाल पिछले साल नवंबर माह के आवंटन का था, इसे अप्रैल माह के कोटे में मुफ्त बांटा जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version