Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कांट्रैक्ट पर 206 लोगों की बहाली होगी. इसमें स्टाफ नर्स, ANM, GNM, डाटा मैनेजर, पोषण सलाहकार, फार्मासिस्ट, डेंटिस्ट, नेत्र सहायक सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार आगामी 27 नवंबर, 2021 तक रजिस्टर्ड पोस्ट से अपना आवेदन सिविल सर्जन को भेज सकते हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में कांट्रैक्ट पर 206 लोगों की बहाली होगी.
पद : संख्या
ANM : 120
स्टाफ नर्स : 49
फार्मासिस्ट : 14
ब्लॉक डाटा मैनेजर : 09
GNM : 03
पोषण सलाहकार : 03
स्टाफ नर्स (DEIC) : 01
दंत टेक्नीशियन : 01
सामाजिक कार्यकर्ता : 01
NCD क्लिनिक काउंसलर : 01
नेत्र सहायक : 01
मानसिक सामाजिक कार्यकर्ता : 01
जिला प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर : 01
अकाउंट : 01
जिले में कांट्रैक्ट बेसिस पर कर्मियों की बहाली के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगा. लिखित परीक्षाओं में प्राप्तांक एवं शैक्षणिक योग्यताओं में प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.
Also Read: Panchayat Chunav 2021: जनवरी के पहले हफ्ते में पंचायत चुनाव की होगी घोषणा, मंत्री हफीजुल हसन ने दिये संकेत
अंतिम रूप से तैयार की गयी सूची सिविल सर्जन व डीसी ऑफिस के सूचना पट्ट तथा पूर्वी सिंहभूम जिले की वेबसाइट jamshedpur.nic.in पर प्रकाशित की जायेगी. उम्मीदवारों की चयन संबंधी सूची दो भागों में तैयार होगी. चयनित उम्मीदवारों का वेतन 10,500 रुपये से लेकर 29,524 रुपये तक होगा.
इस बहाली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आगामी 27 नवंबर, 2021 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं. उम्मीदवार अपना आवेदन असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम के पते पर भेज सकते हैं. साथ ही संबंधित आवेदन व प्रमाण पत्र की PDF फाइल बनाकर विभाग के ई-मेल आइडी पर भेजना है.
Posted By : Samir Ranjan.