Sarkari Nauri in Jharkhand: झारखंड में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत की गयी है. इसमें पूर्वी सिंहभूम में तीन स्कूल शामिल हैं. सभी विद्यालय सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने वाले या अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने का अनुभव रखने वाले शिक्षकों को पदस्थापित करेगा़ इसे सूचीबद्ध किया जा रहा है.
पहले इन स्कूलों में संविदा पर शिक्षकों को बहाल करने की तैयारी थी. अब स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति में आये नये शिक्षकों को स्क्रूटनी कर उत्कृष्ट व प्रखंड स्तर के मॉडल विद्यालयों में पदस्थापित करने का निर्णय लिया गया. जिले में अब तक कुल 133 उम्मीदवारों की काउंसेलिंग की जा चुकी है.
इसमें से अंग्रेजी माध्यम स्कूल वाले शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में प्रस्तुत की जायेगी. इसके बाद शिक्षकों का पदस्थापन होगा. आगामी 19 मई को रांची में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी चयनित उम्मीदवारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे.
23 मई से आठ जून तक होगा एडमिशन. जिले में अपग्रडेड प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय साकची, बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय बर्मामाइंस तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुंदरनगर को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है. तीनों स्कूलों में 600 फॉर्म बांटे जा चुके हैं. 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं़ एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए 19 मई की तिथि निर्धारित है. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 22 मई को होगा. नामांकन 23 मई से आठ जून तक होगा.
Also Read: Photos में देखें कैसा है झारखंड का उत्कृष्ट विद्यालय, नहीं देखा होगा कभी ऐसा सरकारी स्कूल
उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, डुमरिया में पांच शिक्षकों का पदस्थापन किया गया. जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नौ लेखापाल का स्थानांतरण किया गया. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 10 शिक्षकों के चयन की स्वीकृति दी गयी.
इन शिक्षकों में छह शारीरिक शिक्षिका, एक भाषा शिक्षिका, तीन विज्ञान शिक्षिका शामिल हैं. कस्तूरबा बालिका विद्यालय डुमरिया की शिक्षिका मिट्ठू सेठ के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण संविदा रद्द कर दी गयी. बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, डीआइओ किशोर प्रसाद तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.