जमशेदपुर. जमशेदपुर, पश्चिमी के विधायक सरयू झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन (जेबीए) के मुख्य संरक्षक बनाये गये हैं. गुरुवार को झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह ने सरयू राय से उनके आवास (बिष्टुपुर) जाकर उनसे मुलाकात की और संरक्षक पद की आधिकारिक लेटर सौंपी. जिसको सरयू राय ने कुबूल किया. इसके अलावा जेबीए की ओर से सरयू राय को उनकी जीत के लिए भी बधाई दी. मौके पर सरयू राय से जिले में बास्केटबॉल की उन्नत ट्रेनिंग के लिए एक एकेडमी व एक्सीलेंस सेंटर को खुलवाने की मांग की. मौके पर मो आरिफ आफताब, जलाल शेख व श्याम कुमार शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है