सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन हॉल परिसर के खुले मैदान को छठ पर्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए आवंटित करने के आवेदन पर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. इस मैदान में छठ को लेकर सांस्कृतिक आयोजन की योजना थी. इस बीच शुक्रवार की रात दोनों गुट में विवाद हिंसक हो गया. मैदान में तोड़फोड़ और मारपीट के बाद प्रशासन ने निषेधाज्ञा की तैयारी करते हुए सभी प्रकार के आयोजन पर रोक लगा दी है.
मालूम हो कि इस मैदान में कार्यक्रम आयोजन की अनुमति के लिए विधायक सरयू राय और पूर्व सीएम रघुवर दास के समर्थकों वाली कमेटी ने जमशेदपुर अक्षेस में आवेदन दिया है. अक्षेस से किसी गुट को स्थान आवंटित करने की स्वीकृति नहीं मिली है. दोनों गुट ने अब तक आवंटन के लिए निर्धारित राशि भी नहीं जमा करायी है.
उधर, डीसी विजया जाधव के आदेश पर आठ सदस्यीय जिला स्तरीय संचालन समिति की पहली बैठक जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में एसडीओ सह समिति के चेयरमैन पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. एसडीओ को समिति के सदस्यों ने सूर्य मंदिर सहित सरकारी भूमि पर बने पूरे परिसर का अधिग्रहण करने की जानकारी दी.
बैठक में विधायक सरयू राय और पूर्व सीएम रघुवर दास के समर्थकों वाली कमेटी को एक ही दिन एक ही जगह आवंटित किये जाने के लिए आये आवेदन पर भी चर्चा की गयी. हाइ प्रोफाइल मामला होने से समिति ने इस पर निर्णय नहीं लिया है. बैठक में एसडीओ पीयूष सिन्हा, डीटीओ दिनेश रंजन, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, सीओ अमित कुमार आदि शामिल थे. समिति के चेयरमैन सह सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय और मुख्यालय डीएसी वीरेंद्र बैठक में मौजूद नहीं थे. बैठक दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक चली. डीसी विजया जाधव ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की आठ सदस्यीय संचालन समिति बनायी है.