Loading election data...

ढुल्लू महतो ने भेजा नोटिस तो सरयू राय बोले- कूड़े में फेंक दिया, धनबाद में ढुल्लू के कारनामों के पोस्टर लगवा देंगे

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने सरयू राय को नोटिस भेजा है. सरयू राय ने कहा है कि उसे उन्होंने कूड़ेदान में फेंक दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2024 10:03 AM
an image

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो ने विधायक सरयू राय को नोटिस भेजा है. सरयू राय ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि ढुल्लू महतो ने एक धमकी भरा कानूनी नोटिस भेजा है.

उन्होंने कहा कि उक्त नोटिस जवाब देने लायक नहीं, रद्दी की टोकरी में फेंकने लायक है. उसे फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है. ढुल्लू महतो को हिम्मत है, तो सीधे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं और उन पर मानहानि का मुकदमा करें.

श्री राय ने कहा कि मुझे कानूनी नोटिस भेजना चुनावी चाल है. यह अपने ऊपर के आपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है. इसका पर्दाफाश करेंगे.

कानूनी नोटिस में ढुल्लू महतो ने सरयू राय को सामंती मनोवृत्ति का और पिछड़ी समुदाय एवं गरीब विरोधी मानसिकता का बताया है. उन्होंने कहा कि यदि श्री महतो को शौक है कि उन्होंने जो आरोप उन पर लगाये हैं, उससे धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अवगत होना चाहिए, तो वे इसका पंपलेट और पोस्टर बनवाकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चौक चौराहों पर लगवा देंगे.

Also Read : ढुल्लू महतो को हराने के लिए कांग्रेस के समर्थन से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार सरयू राय

सरयू राय ने कहा कि वे उन घटनाओं का भी उल्लेख पोस्टर में कर देंगे, जिनमें श्री महतो ने न केवल पिछड़े वर्ग बल्कि अपने सजातीय समुदाय के ऊपर घृणित अत्याचार किये हैं और उनकी हकमारी करते रहे हैं.

श्री राय ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए कि ढुल्लू महतो पर 46 मुकदमे होने की जानकारी स्वयं धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने झारखंड उच्च न्यायालय को पत्र लिखकर दी है. इनमें से चार मुकदमों में सजा हो चुकी है, शेष 4 मुकदमे धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय को लिखे गये पत्र के बाद दर्ज हुए हैं.

Also Read : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर प्राथमिकी दर्ज

Exit mobile version