आम लोगों को आने- जाने लायक रास्ता देना ही होगा : सरयू

कदमा के केडी फ्लैट के बंद रास्ते को खोलने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गयी. विधायक सरयू राय खुद केडी फ्लैट के उक्त रास्ते पर पहुंचे, जिसे बंद किया गया था. वहां टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट के चीफ अमित सिंह समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:39 AM
an image

कदमा में केडी फ्लैट का बंद रास्ता खोलने को लेकर सरयू राय ने किया दौरा अनिल सुर पथ पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर सार्वजनिक स्थान बनाया जायेगा, विधायक ने कहा – पूर्व मंत्री के भाई ने घेर रखा है जमीन प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर : कदमा के केडी फ्लैट के बंद रास्ते को खोलने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गयी. विधायक सरयू राय खुद केडी फ्लैट के उक्त रास्ते पर पहुंचे, जिसे बंद किया गया था. वहां टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट के चीफ अमित सिंह समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे. विधायक के आने के बाद वहां केडी फ्लैट के रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारी पहुंच गये. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी सेफ्टी पहले से काफी बेहतर हुई है और वहां से रास्ता नहीं खोला जाये. लेकिन वहां मौजूद आउटहाउस के स्थानीय लोग पहुंच गये और स्थानीय लोगों ने मांग की कि इस बंद रास्ते को खोला जाये क्योंकि उनको बाजार और अन्य जगह जाने में काफी दिक्कत होती है. इसके बाद सरयू राय ने अधिकारियों को इसका रास्ता निकालने को कहा और हर हाल में वहां से आम लोगों को आने जाने लायक रास्ता देने को कहा. इस पर टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के चीफ अमित सिंह ने कहा कि वे लोग मंगलवार को बैठक करेंगे और रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे. सरयू राय ने वहां स्पष्ट तौर पर कह दिया कि वहां से कम से कम लोगों के पैदल जाने का रास्ता देना ही होगा और बाइक भी जाने की जगह दीजिये क्योंकि यह रास्ता बंद करना सर्वथा गलत है. इतने सालों से चलने वाले रास्ते को बंद किया गया इसके बाद वे वहां से अनिल सुर पथ में पूर्णिमा बोस की जमीन पर गये, जिस पर तालाब बना दिया गया है. वहां वे जाकर पीछे के एरिया को देखा. पीछे की जमीन पर उन्होंने देखा कि वहां अतिक्रमण किया गया है और घेराबंदी कर गेट लगा दिया गया है. वहां के लोगों से बातें की. सरयू राय ने बताया कि उनको स्थानीय लोगों ने बताया है कि वहां उक्त जमीन की घेराबंदी पूर्व मंत्री के भाई द्वारा किया गया है. उन्होंने वहीं से टाटा स्टील के अधिकारियों से बातचीत की, जिसके बाद कहा कि उक्त अतिक्रमण को हटाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version