जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. सुबह की सैर के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे दायें पैर की कानी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया.
पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरू दौरे के क्रम में शनिवार की सुबह जब वे सैर पर थे, तो अचानक उनका पैर फिसल गया. इस दौरान उनके पांव में मोच आ गयी. चार-पांच घंटे बाद पैर में तेज दर्द होने लगा.
दोपहर में ही किरीबुरू में उनके पैर का एक्स-रे कराया गया. एक्स-रे में पता चला कि उनके दायें पैर की कानी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है. इसके बाद सरयू राय को अपना दौरा स्थगित कर जमशेदपुर लौटना पड़ा.
जमशेदपुर आने पर टीएमएच में सेमी प्लास्टर कराया. डॉक्टरों के कहा है कि कुछ दिन बाद दोबारा एक्स-रे किया जायेगा. तब तक ठीक नहीं होने की स्थिति में पक्का प्लास्टर करना पड़ेगा. डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है.
इसके बाद सरयू राय ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. इलाज के दौरान वे बिष्टुपुर स्थित आवास पर ही रहेंगे. सरयू राय ने बताया कि दो दिन से सारंडा वन के किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, करमपदा, गुआ, सलाई, सेडल आदि खनन व वन क्षेत्रों के भ्रमण पर थे.
Posted By : Mithilesh Jha