संतुष्ट ग्राहक आज के वक्त की आवश्यकता : वरीय मंडल प्रबंधक

भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर मंडल के प्रमुख अभिकर्ताओं की एक बैठक बिष्टुपुर स्थित होटल में वरीय मंडल प्रबंधक अनंत भूषण रथ की उपस्थिति में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल उपस्थित थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:54 PM

बिष्टुपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर मंडल के प्रमुख अभिकर्ताओं की हुई बैठक

जमशेदपुर :

भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर मंडल के प्रमुख अभिकर्ताओं की एक बैठक बिष्टुपुर स्थित होटल में वरीय मंडल प्रबंधक अनंत भूषण रथ की उपस्थिति में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल उपस्थित थीं. बैठक में नयी तकनीक को अपनाकर ग्राहकों तक कम से कम समय में गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए अभिकर्ताओं से आग्रह किया गया. वरीय मंडल प्रबंधक ने सभी अभिकर्ताओं को अपने ग्राहक सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने की जरूरतों पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि एक संतुष्ट ग्राहक, आज के वक्त की आवश्यकता है. उन्होंने क्लेम सेटेलमेंट जल्द कराने के लिए आवश्यक कागजात को समय पर कार्यालय में जमा करने पर जोर दिया. इस बैठक में विपणन प्रबंधक अभिजीत भट्टाचार्या, प्रबंधक विक्रय नीरज सिन्हा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version