जेएससीए लीग में सौरभ चंदा ने लगाये रनों का अंबार

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ा प्लेट फॉर्म है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:02 PM

जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ा प्लेट फॉर्म है. 2023-23 जेएससीए ए डिवीजन लीग में एक बल्लेबाज ने सबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. यह नाम सौरभ चंदा का है. पायोनियर की ओर से खेलने वाले सौरभ चंदा ने कुल 11 मैचों में 110.43 के औसत से 773 रन बनायें है. पिछले 18 वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज ने जमशेदपुर लीग में सात सौ से अधिक रन बनाये हैं. सौरभ ने इस दौरान चार शतक, दो अर्धशतक भी लगाये. वह चार मैचों में नॉटऑउट रहे. उनका सर्वोच्च स्कोर 147 रहा. वहीं यंग ब्वॉयज के अमरदीप सिंह 453 रन बनाकर दूसरे, अर्णव सिन्हा (444 रन) तीसरे, भरतजी सिंह (441रन) चौौथे, और रवि शर्मा 420 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं. अगर बॉलिंग की बात की जाये तो, यंग स्पोर्टिंग के रोशन कुमार 31 विकेट लेकर पहले, अजय सोनू टी (28 विकेट) दूसरे, रतिराज सिंह (27) तीसरे, मिथुन मुखर्जी (24 विकेट) चौथे व अर्पित यादव 24 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर है. जेएससीए लीग का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. एक जमाने में यह लीग कई रणजी क्रिकेटरों को पैदा कर चुका है. जब पैरवी की जगह इस लीग के प्रदर्शन को आधार मान कर झारखंड (अविभाजीत बिहार) टीम का चयन होता था. लेकिन कुछ समय से यह लीग मात्र एक जेएससीए का कैलेंडर बन रहा गया है.

Next Article

Exit mobile version