Jamshedpur news.
ईचागढ़ के विधायक सविता महतो गुरुवार को राज्य सभा सांसद सह झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन से गुरुवार को उनके रांची स्थित आवास में मुलाकात कर मकर-टुसु पर्व की बधाई दी. साथ ही उन्हें गुड़ पीठा भेंट किया. इस दौरान सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन से काफी देर तक विधानसभा संबंधी कई योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री से मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी विचार-विमर्श किया. मुख्यमंत्री ने भी विधायक सविता महतो को मकर पर्व का शुभकामनाएं दी. विधायक सविता महतो ने बताया कि गुरुजी को गुड़ पीठा काफी पसंद है. उनके पति सुधीर महतो हर साल मकर पर गुरुजी के लिए अलग से गुड़ पीठा बनवा कर ले जाया करते थे. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य राजीव कुमार महतो काबलू, समीर महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है