Jamshedpur news. सविता महतो ने उलियान से निकाली आभार यात्रा

आभार यात्रा चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ तक गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:41 PM

Jamshedpur news.

ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने शुक्रवार को कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित व सुधीर महतो की तसवीर श्रद्धा के फूल चढ़ाकर विधानसभा चुनाव में हुई जीत के लिए आभार यात्रा निकाली. यह आभार यात्रा चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ तक निकाली गयी. इस दौरान विधायक सविता महतो ने जगह-जगह पर वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनकी नहीं, जनता की जीत है. इस अवसर पर झामुमो नेता कार्तिक महतो, ओम प्रकाश लायेक, दिलीप महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य चारु चांद किस्कु, गुरुचरण किस्कु, सुधीर किस्कु, काबलू महतो, गुप्तेश्वर महतो, कृष्णा किशोर महतो, हरिदास महतो, निताई उरांव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version