Sawan 2023: सावन आज से शुरू, सज गये शिवालय, बाजारों की बढ़ी रौनक

सावन आज से शुरू हो गया है. इस दिन दिनभर जलाभिषेक होगा. कई मंदिरों में रूद्राभिषेक व विशेष पूजा की तैयारी है. उधर, सावन को लेकर बाजारों की रौनक भी बढ़ गयी है. गेरुआ वस्त्रों और पूजन सामग्री से बाजार पट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 5:48 AM

जमशेदपुर: भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत आज से हो रही है. इसको लेकर विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में विद्युत सज्जा की गयी है. अधिकतर मंदिरों के पट सुबह पांच बजे खुल जायेंगे. इसके बाद दिनभर जलाभिषेक होगा. कई मंदिरों में रूद्राभिषेक व विशेष पूजा की तैयारी है. उधर, सावन को लेकर बाजारों की रौनक भी बढ़ गयी है. गेरुआ वस्त्रों और पूजन सामग्री से बाजार पट गया है.

प्रमुख मंदिर

पारडीह काली मंदिर

पट खुलेगा : सुबह 4:00 बजे

समाधि स्थल पर रुद्राभिषेक : सुबह 9:00 बजे

श्री श्री साकची शिव मंदिर

पट खुलेगा : सुबह 6:00 बजे

भोलेबाबा का शृंगार : संध्या 5:00 बजे

ग्यारह पंडितों द्वारा महिमन पाठ : संध्या 7:30 बजे

Also Read: गुरु पूर्णिमा: श्री श्याम मंदिर में सद्गुरु काशीराम जी शर्मा का भव्य श्रृंगार, गणेश वंदना के साथ किया संकीर्तन

शीतला माता मंदिर साकची

पट खुलेगा : 5:00 बजे

पंचामृत स्नान व शृंगार पूजा : संध्या 5:00 बजे

रंकिणी मंदिर कदमा

पट खुलेगा : सुबह 5:00 बजे

(नोट: नौ जुलाई को शिव मंदिर का प्रतिष्ठा दिवस है. इस दिन बनारस के पंडितों द्वारा विशेष पूजा व रुद्राभिषेक होगा)

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय ने की रामार्चा पूजा, सावन के पहले दिन भगवान शिव का करेंगे रुद्राभिषेक

मनोकामना मंदिर साकची

पट खुलेगा : सुबह 5:00 बजे

रुद्राभिषेक : सुबह 7:00 बजे

(नोट : प्रत्येक सोमवार की संध्या चार बजे से महारुद्राभिषेक होगा)

Also Read: फादर स्टेन स्वामी शहादत दिवस: 5 जुलाई को राजभवन के समक्ष होगी श्रद्धांजलि सभा, झारखंड में मनेगा संकल्प दिवस

Next Article

Exit mobile version