टी-20: विराट सिंह ने झारखंड को दिलायी रोमांचक जीत
jamshedpur sports news. झारखंड की टीम ने मुंबई में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के ग्रुप-सी के एक बेहद रोमांचक मैच में हरियाणा को एक विकेट से मात दी.
जमशेदपुर. झारखंड की टीम ने मुंबई में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के ग्रुप-सी के एक बेहद रोमांचक मैच में हरियाणा को एक विकेट से मात दी. झारखंड की जीत के हीरो एक बार फिर कप्तान विराट सिंह बने. जिन्होंने 30 गेंद में नाबाद 36 रनों की पारी खेली. उनको प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट पर 111 बनाये. निशांत सिंद्धु 57 रन बनाये. झारखंड के लिए बालाकृष्णा व विकास सिंह ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में झारखंड की टीम मैच के अंतिम गेंद पर नौ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर एक विकेट से मैच को जीत लिया. झारखंड की यह पांच मैचों में चौथी जीत है. वह ग्रुप-सी अंक तालिका में 16 अंक के साथ तीसरे पर है. तीन दिसंबर को टेबल टॉपर दिल्ली से झारखंड से मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है