सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा, बच्चों के हक में होगा निर्णय : डॉ अजय कुमार

सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता मामले में सोमवार को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जेबी परदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच की टिप्पणी पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य डॉ अजय कुमार ने भरोसा जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 12:39 AM
an image

फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता मामले में सोमवार को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जेबी परदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच की टिप्पणी पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य डॉ अजय कुमार ने भरोसा जताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है कि वह छात्रों के हक में निर्णय लेगा. जिस प्रकार कोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा गड़बड़ी मामले में कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एनटीए से सवाल पूछे, उससे स्पष्ट है की सुप्रीम कोर्ट इस मामले में गंभीर है और वह परीक्षा से जुड़े हर पहलू को ध्यान में रख कर कोई ठोस निर्णय लेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version