स्कूली बच्चों ने लिया अलग-अलग खेल आनंद
कपाली स्थित एहसिन इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार से सात दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. इस समर कैंप में स्कूली बच्चों ने हैंडबॉल, बास्केटबॉल क्रिकेट व अन्य खेलकूद का आनंद ले रहे हैं.
जमशेदपुर. कपाली स्थित एहसिन इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार से सात दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. इस समर कैंप में स्कूली बच्चों ने हैंडबॉल, बास्केटबॉल क्रिकेट व अन्य खेलकूद का आनंद ले रहे हैं. कैंप में कुल 90 बच्चों को आउटडोर स्पोर्ट्स के अलावा इंडोर स्पोर्ट्स की भी जानकारी दी जा रही है. कैंप का सफल संचालन खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद के नेतृत्व में किया जा रहा है. पूर्व राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी शमीम अहमद ने बताया कि बच्चों को फिट रहने के लिए भी योगा व अन्य व्यायाम सिखाये जा रहे हैं. कैंप का समापन 11 मई को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है