22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर स्कूली बच्चों, महिलाओं ने की दिव्यांग-बुजुर्ग वोटरों की मदद

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के दौरान शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम और जुगसलाई विधानसभा के शहरी मतदान केंद्रों पर पहली बार स्कूली बच्चों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दिव्यांग, बुजुर्गों वोटरों को मतदान कराने में मदद की.

जमशेदपुर . जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के दौरान शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम और जुगसलाई विधानसभा के शहरी मतदान केंद्रों पर पहली बार स्कूली बच्चों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दिव्यांग-बुजुर्गों वोटरों को मतदान कराने में मदद की. गर्मी से परेशान मतदाताओं को पेयजल उपलब्ध तो दिव्यांग-बुजुर्गों वोटरों को व्हील चेयर से मतदान कराने में अपनी सहायता की. मतदान के दौरान वोटरों को मानगो नगर निगम की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सुबह 7 बजे से मतदान समाप्ति तक तैनात रही. मतदान से पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बीएलओ के साथ पर्ची वितरण में भी सहयोग किया. सीओ नंदी पूर्ति, उर्मिला देवी, पुष्पा टोप्पो, ललिता लागुरी, सीआरपी गायत्री नायक, प्रतिमा देवी, शीला कुमारी, मनोरमा महाकुंड, रोमानी हांसदा, होली कलुंडिया, तनुश्री, ममता दीप, रुबी सिंह, रुबी गुप्ता, लक्ष्मी आदि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भूमिका अहम रही. नोडल अधिकारी निर्मल कुमार, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार सहित मानगो के कई सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव ने मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक भेजने में अहम भूमिका निभायी. स्कूलों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर स्थानीय छात्र- छात्राएं भी पीछे नहीं रहे. मतदान समाप्ति तक डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें