Jamshedpur news. साकची मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति, जीता दिल

सफल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत, अतिथियों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:20 PM

Jamshedpur news.

साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल का वार्षिक समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट सतबीर सिंह सहोता ने अपनी उपस्थिति और अभिभाषण से छात्रों और शिक्षिकाओं को खूब प्रेरित किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने भी स्कूल के विकास की बात कही. समारोह में महासचिव परमजीत सिंह काले और कृतजीत सिंह रॉकी ने भी अपने अभिभाषण से बच्चों के शैक्षणिक विकास और टीचरों के प्रयास को सराहा. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद छात्रों ने नृत्य, नाटक, गीत और अन्य प्रस्तुतियों से दर्शकों और उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्रधानाचार्या टी शिवा कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि यह समारोह छात्रों की प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करता है. समारोह में मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका गुरप्रीत कौर ने किया. गुरुद्वारा कमेटी की ओर से प्रधान निशान सिंह, ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू, सतनाम सिंह घुम्मन, परमजीत सिंह काले, अजायब सिंह, कृतजीत सिंह रॉकी, त्रिलोचन सिंह, मनोहर सिंह, राज कौर, जतिंदरपाल कौर, संतोख सिंह, मधुबाला और मिताली रॉय चौधरी ने अपनी उपस्थिति से बच्चों को प्रेरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version