Jamshedpur news : स्कूली विद्यार्थियों ने एनएमएल के गौरवशाली इतिहास को देखा

सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर ने सीएसआईआर-एनएमएल के 75वें वर्ष के पर छात्रों के लिए प्लेटिनम जुबली एक्सपो विजिट का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:26 PM
an image

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर ने सीएसआईआर-एनएमएल के 75वें वर्ष के पर छात्रों के लिए प्लेटिनम जुबली एक्सपो विजिट का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्रों और शिक्षकों ने वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के बारे में अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक्सपो को देखा. इसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, टाटानगर के 180 छात्र, भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज, कोलकाता के 27 छात्र, एनआईटी जमशेदपुर के 6 छात्र और श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर के 21 छात्रों ने सीएसआईआर-एनएमएल का दौरा किया. उनके साथ संकाय सदस्य भी थे. उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और विभिन्न तकनीकी विकास और अग्रणी कार्यों के माध्यम से पिछले 75 वर्षों में राष्ट्र के विकास में सीएसआईआर-एनएमएल के योगदान का संक्षेप में उल्लेख किया. उन्होंने वैज्ञानिकों के साथ सीएसआईआर-एनएमएल के महत्व, सीएसआईआर प्रयोगशाला में अनुसंधान और विकास गतिविधियों पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version