मार्च महीने में स्कूलों में नामांकन व नये सत्र की शुरुआत होती है. इस माह नामांकन, स्कूल ड्रेस, फीस व पुस्तकें खरीदने के कारण अभिभावकों का नियमित बजट प्रभावित होता है. ऐसे में थोड़ी राहत देता है पुरानी किताबों का बाजार. यहां सस्ते दाम में स्कूल की किताब मिलने की वजह से पूरे कोल्हान क्षेत्र से छात्र व अभिभावक यहां पहुंचते हैं.
जमशेदपुर के पुराने कोर्ट के पास एक कतार में लगभग 35 पुरानी पुस्तकों की दुकाने हैं. यहां न सिर्फ पुरानी पुस्तकें बिकती हैं, बल्कि खरीदी भी जाती हैं. मार्च शुरू होते ही यहां अभिभावकों व विद्यार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. यह जून माह तक रहेगी.
25 प्रतिशत पर खरीदी जाती हैं पुरानी पुस्तकें
निगम ने बताया कि वे पुरानी किताब 25 प्रतिशत की दर से खरीदते हैं, जबकि बेचते हैं आधी कीमतों पर. यहां छात्र अपनी पुरानी किताबों को आकर बेचते हैं और नये सत्र के लिए किताबें ले जाते हैं.
Also Read : किताबों के नाम पर अभिभावकों की जेब से निकाल लेंगे 31.8 करोड़
आधी कीमत में मिलती हैं पुरानी किताबें
दुकानदार विजय कुमार निगम ने बताया कि इस बाजार में छोटे बच्चों की किताबों से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल कोर्सेस, तकनीकी कोर्स, आइटी, इंजीनियरिंग और मेडिकल तक की पुस्तकें उपलब्ध हैं.
इसके अलावा रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, जेपीएससी व यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी कम कीमत में किताबें मिलती हैं. साहित्य प्रेमियों के लिए भी यहां तरह-तरह की पुस्तकों के कलेक्शन हैं. पुरानी किताबों पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जाती है.
कोल्हान भर से लोग आते हैं खरीदारी करने
विजय कुमार ने बताया कि जमशेदपुर का यह पुस्तक बाजार पूरे कोल्हान में लोकप्रिय हैं. यहां चक्रधरपुर, चाईबासा, घाटशिला,पटमदा, सरायकेला खरसावां आदि दूर-दराज से विद्यार्थी व अभिभावक पुस्तकें खरीदने व बेचने आते हैं.
Also Read : नये सत्र के लिए किताब-कॉपियों का बाजार सजा
राष्ट्रीय गणित ओलिंपियाड में झारखंड से यश वर्धन का हुआ है चयन
भारतीय राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड (ऑइएनएमओ) में मानगो के छात्र यश वर्धन का चयन हुआ है. यश डीएवी पब्लिक स्कूल पटेल नगर की 12वीं का छात्र है. 21 जनवरी काे देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसका परिणाम मंगलवार पांच मार्च काे जारी किया गया. झारखंड से चयनित होने वाले यश एक मात्र छात्र हैं.
चयनित सभी छात्रों को मैथेमेटिकल इंस्टीट्यूट चेन्नई में 7 से 31 मई के बीच सम्मानित किया जाएगा. साथ ही यश आइआइटी बॉम्बे, आइआइटी हैदराबाद, चेन्नई गणितीय संस्थान, चेन्नई और भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता/ बेंगलुरु में बीएससी मैथ्स में प्रवेश के लिए पात्र हाे गया है. यश की सफलता से मातापिता बेहद खुश हैं. पिता राकेश रंजन सीए हैं. यश जेइइ की तैयारी कर रहा है.