Jamshedpur news. गदरा में ‘स्कूल अंडर ट्री’ अभियान का शुभारंभ
बच्चों के बीच निःशुल्क किताबें, शैक्षिक सामग्री का वितरण
Jamshedpur news.
विश्व जन सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में शिक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नयी पहल के तहत रविवार को ‘स्कूल अंडर ट्री’ अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान बच्चों के बीच निःशुल्क किताबें और अन्य शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया. अभियान के संबंध में संस्था की पल्लवी झा ने बताया कि अभियान गरीब बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित करने और उन्हें एक स्वच्छ व शुद्ध पर्यावरण में पढ़ाई का अवसर देने के लिए शुरू किया गया है. अभियान के तहत जिन बच्चों के पास स्कूल जाने का साधन नहीं हैं, वे बड़े पेड़ों की छांव में इकट्ठा होकर पढ़ाई करेंगे. इस प्रयास से न केवल बच्चों को शिक्षा मिलेगी, बल्कि वे प्रकृति के करीब रहकर पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी समझ सकेंगे. पल्लवी झा ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े. यह पहल शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के महत्व को भी बढ़ावा देने का प्रयास है. डॉ मनीष झा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मनीष झा, शीतल कुमारी सहित अन्य महिलाओं की भागीदारी रही. महिलाओं ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह सुनिश्चित किया कि हर बच्चे को शिक्षा का लाभ मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है