Loading election data...

झारखंड के धनबाद और जमशेदपुर में खुलेगा साइंस सेंटर, जानें क्या है केंद्र सरकार का मास्टर प्लान

झारखंड के धनबाद और जमशेदपुर में साइंस सेंटर खुलेगा. केंद्र सरकार ने केंद्र ने विभिन्न शहरों में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए ये योजना बनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2021 10:14 AM
an image

धनबाद : झारखंड के धनबाद और जमशेदपुर में भी साइंस सेंटर खोलने को लेकर मंजूरी दी गयी है, लेकिन हजारीबाग में ऐसा सेंटर खोलने के लिए राज्य सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. अगर ऐसा कोई प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से आयेगा, तो केंद्र इसे मंजूर करने पर जरूर विचार करेगा. हजारीबाग के भाजपा सांसद जयंत सिन्हा द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह जवाब दिया.

उन्होंने बताया कि केंद्र ने विभिन्न शहरों में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए साइंस सेंटर, इनोवेशन हब और साइंस सिटी स्थापित करने की योजना बनायी है. इसके लिए शहरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. पहला पांच लाख की आबादीवाले शहर, दूसरा 10 लाख और तीसरा 15 लाख से अधिक आबादीवाले शहर शामिल हैं.

भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने सवाल पूछा था कि प्रमोशन ऑफ कल्चर ऑफ साइंस योजना के तहत देश के कई शहरों में इनोवेशन हब तैयार किये जा रहे हैं. हजारीबाग और रामगढ़ को आंकाक्षी जिलों में शामिल किया गया है. क्या सरकार द्वारा आकांक्षी जिलों के लिए फंडिंग के तरीके में बदलाव किया जा सकता है.

इस साल 29 सितंबर को सीएसआइआर और एनसीएसएस में एमओयू पर हुआ था हस्ताक्षर

इस साल 29 सितंबर को सीएसआइआर और एनसीएसएस के बीच 37 शहरों में साइंस सेंटर खोलने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं. इस योजना के तहत 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार और 40 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. जहां तक सीएसआर फंड का सवाल है, तो यह भी राज्य सरकार के पास होता है. अगर राज्य सरकार सीएसआर फंड से राशि देने का प्रस्ताव भेजे, तो केंद्र उसे मंजूर करेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version