14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी शुरू, 23 को होगा लिस्ट जारी

जिला बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन पत्र का स्कूटनी शुरु

जिला बार एसोसिएशन चुनाव:24 अप्रैल को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित

फोटो हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी शनिवार को प्रभारी रामसुभग सिंह समेत पर्यवेक्षक अमर सिंह व धर्मेन्द्र नारायण की देखरेख में शुरु की गयी. चुनाव कमेटी के मीडिया प्रभारी रामसुभग सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को नोटिस बोर्ड पर लिस्ट जारी कर दी जायेगी. 24 अप्रैल को नामांकन वापसी की तिथि है. 25 अप्रैल को फाइनल लिस्ट जारी किया जायेगा. जिसके बाद 10 मई को मतदान होगा. 10 मई को मतदान के बाद संध्या छह बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. जिला बार एसोसिएशन चुनाव में कुल 16 पद के लिये 93 अधिवक्ता ने नामांकन किया है.

चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच जोड़-तोड़ की राजनिति शुरू

इधर, जिला बार एसोसिएशन की चुनाव को लेकर नामांकन करने वाले प्रत्याशी जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गये है. प्रत्याशी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से एक दूसरे अधिवक्ता से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 16 पद पर चुनाव होना है. जिसमें अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष के लिये एक-एक पद है. जबकि संयुक्त सचिव के लिए दो और कार्यकारिणी सदस्य के लिए नौ पद पर चुनाव होना है. जबकि चुनावी मैदान में 93 अधिवक्ता ने नामांकन किया है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिये छह, सचिव पद पर चार, उपाध्यक्ष पद पर पांच, कोषाध्यक्ष पद पर चार, सह कोषाध्यक्ष पद पर सात, संयुक्त सचिव पद पर 13 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 51 अधिवक्ता ने नामांकन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें