टीटीसीए प्रबंधन से एसडीओ ने मांगा जवाब, श्रम विभाग ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी

पूछताछ के दौरान तीन चालकों ने बताया कि उन्हें वेतन का भुगतान किया जा रहा नकद

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 8:43 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

कन्वाइ चालकों की शिकायत पर श्रम विभाग ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट धालभूम एसडीओ को सौंप दी है. रिपोर्ट मिलने के उपरांत धालभूम एसडीओ ने हेड टीटीसीए प्रबंधन को यथाशीघ्र अपना पक्ष रखने को कहा है. कन्वाइ चालकों के नेता ज्ञान सागर प्रसाद ने एसडीओ को लिखित शिकायत की थी. श्रम विभाग की ओर से एसडीओ को छह बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपी है. श्रम अधीक्षक ने रिपोर्ट में बताया है कि जांच के दौरान चालकों की ओर से बताया गया कि ड्राइवरों के मृत्यु के पश्चात उनके आश्रित को काम दिया जाता है. चालकों ने बताया कि उनका कोई इंश्योरेंस नहीं किया गया है. न्यूनतम वेज पेमेंट के अनुसार वेतन भुगतान किया जाता है. पूछताछ में चालकों ने बताया कि उन्हें बोनस का भुगतान उनके एक्सग्रेसिया के रूम में 30 रुपये प्रतिदिन की दर से कटौती की गयी राशि बोनस के रूप में भुगतान किया जाता है. स्थलीय जांच के समय यूनियन पदाधिकारियों से आवश्यक अभिलेख की मांग की गयी, लेकिन अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. पूछताछ के दौरान तीन चालकों ने बताया कि उन्हें वेतन का भुगतान नकद रूप से किया जाता है, जबकि एक चालक ने वेतन बैंक के माध्यम से किये जाने की बात कही.एक मार्च से चल रहा धरना

कन्वाइ चालक एक मार्च से कमिंस चेचिस यार्ड गेट के समीप फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, सरकार की ओर से तय मजदूरी व बोनस का भुगतान आदि मांगों को लेकर धरना दे रहे है. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, उनका धरना जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version