Jamshedpur news. साकची और बिष्टुपुर में एसडीओ ने नो पार्किंग में चलाया अभियान

नो पार्किंग में खड़े वाहन के मालिकों से जुर्माना वसूला गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:02 PM

Jamshedpur news.

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने साकची और बिष्टुपुर क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहन के मालिकों से जुर्माना वसूला गया. इस मौके पर एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने कहा कि इस अभियान में शहरवासियों से निरंतर सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने अपील की कि शहरवासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें, इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जायेगी. जांच अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह व यातायात थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version