जेएफसी अंडर-13 टीम की दूसरी जीत

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे एआइएफएफ सब जूनियर फुटबॉल लीग के एक मैच में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की अंडर-13 टीम ने डायमंड रॉक को 2-0 से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:21 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे एआइएफएफ सब जूनियर फुटबॉल लीग के एक मैच में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की अंडर-13 टीम ने डायमंड रॉक को 2-0 से हराया. मैच की शुरुआत दोनों पक्षों की ओर से लगातार हमलों के साथ हुई. 5वें मिनट में जेएफसी के किशन सिंह ने पहला गोल दागकर अपनी टीम को पहली बढ़त दिलायी. अंतिम सीटी बजने से ठीक पहले 49वें मिनट में मनकी पाड़िया ने एक बेहतरीन गोल करके जमशेदपुर एफसी की जीत पक्की कर दी. दिन के एक अन्य मैच में जमशेदपुर एफसी की टीम ने श्रीनिधि डेक्कन एफसी को 5-4 से मात दी. एक मई को को जेएफसी का सामना कॉर्बेट एफसी और द डायमंड रॉक से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version