मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह, छाता लेकर लाइन में खड़े दिखे
क्षिणी हलुदबनी पंचायत भवन में बूथ संख्या-275 व 276 केंद्र बनाया गया था
जमशेदपुर.
परसुडीह क्षेत्र के दक्षिण हलुदबनी पंचायत भवन में सुबह सात बजे से ही मतदान के लिए मतदाताओं की भीड़ लग गयी थी. सुबह 10 बजे तक धूप कड़ा हो गया था, बावजूद इसके मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं थी. वे छाता लेकर मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए थे. उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पांच साल में उन्हें एक बार मतदान करने का मौका मिलता है. वह भी उनकी ही बेहतर भविष्य के लिए, इसलिए वे मतदान से चूकना नहीं चाहते हैं. दक्षिणी हलुदबनी पंचायत भवन में बूथ संख्या-275 व 276 केंद्र बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है