पूर्वी सिंहभूम जिला तैराकी टीम का चयन ट्रायल 21 को
जमशेदपुर. झारखंड तैराकी एसोसिएशन की ओर से 26-28 जुलाई तक रांची में 14वीं सब जूनियर और जूनियर झारखंड स्टेट तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. झारखंड तैराकी एसोसिएशन की ओर से 26-28 जुलाई तक रांची में 14वीं सब जूनियर और जूनियर झारखंड स्टेट तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला तैराकी की टीम (सब जूनियर व जूनियर) का सेलेक्शन ट्रायल 21 जुलाई को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इस ट्रायल में बालक और बालिका दोनों ही खिलाड़ी शिरकत कर सकते हैं. सब जूनियर वर्ग में 8 वर्ष से लेकर 11 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा लेंगे. 8-9 वर्ष तक तैराकों का बर्थ ईयर 2015 व 2016 होना चाहिए. वहीं, 10-11 वर्ष तक के तैराकों का बर्थ ईयर 2013 व 2014 होना अनिवार्य है. जूनियर वर्ग में 12 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. 12-14 वर्ष तक के खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2010, 2011 व 2012 होना चाहिए. वहीं 15-17 वर्ष तक के खिलाड़ियों का बर्थ ईयर 2007, 2008 और 2009 होना चाहिए. जूनियर और सब जूनियर वर्ग में फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाइ स्ट्रोक, व्यक्तिगत मेडलेय, 4 गुणा 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले, 4 गुणा 50 मिटर मेडलेय रिले में स्पर्धायें होगी. उक्त जानकारी तैराकी कोच अशोक कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है