Jamshedpur news. डेटा साइंस, मशीन लर्निंग पर हुआ सेमिनार

मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में रिम्स राउरकेला में एमसीए विभाग के प्रमुख प्रोफेसर बिभुदेंदु पांडा शामिल हुए

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:30 PM

Jamshedpur news.

मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शुक्रवार को डेटा साइंस, मशीन लर्निंग आदि पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के बीएससी आइटी और बीसीए के विद्यार्थी शामिल हुए. सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के नवीनतम रुझानों और अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी प्रदान करना था. रिम्स राउरकेला में एमसीए विभाग के प्रमुख प्रोफेसर बिभुदेंदु पांडा इस कार्यक्रम के सम्मानित वक्ता थे. प्रो पांडा ने कहा कि डेटा साइंस और मशीन लर्निंग अब केवल चर्चा का विषय नहीं रह गये हैं. आइटी में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह आवश्यक कौशल हैं. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीता जाखनवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को उद्योग की जानकारी प्रदान करने में इस तरह के सेमिनारों के महत्व पर जोर दिया.समन्वयक डॉ रीता कुमारी ने इस सेमिनार का आयोजन किया और छात्रों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए प्रो पांडा का आभार व्यक्त किया. सेमिनार में बीएससी आइटी, बीसीए, बीएससी गणित और बीएससी पर्यावरण और जल प्रबंधन विभागों के छात्रों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version