मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पर तीन दिवसीय सेमिनार में पेश किए गए 57 तकनीकी पेपर, विजेताओं को मिले पुरस्कार

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पर तीन दिवसीय सेमिनार में पेश किए गए 57 तकनीकी पेपर, विजेताओं को मिले पुरस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 9:37 PM

जमशेदपुर

. सीएसआइआर एनएमएल में बिहाइंड द टीचर्स के तहत मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पर तीन दिवसीय छात्र सेमिनार गुरुवार को संपन्न हुई. इस सेमिनार में देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज और संस्थाओं से सबसे अधिक छात्रों और वक्ताओं ने भाग लिया. धातु कर्म और सामग्री विज्ञान के क्षेत्र में तीन सत्रों में लगभग 57 तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए. प्रतिभागियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. यह सेमिनार सीएसआइआर नेशनल मेटलर्जिकल लैबोरेट्री और भारतीय धातु संस्थान के सहयोग से आयोजित की गई. यह छात्र सेमिनार 14 वर्षों से आयोजित की जा रही है. आइआइएम जमशेदपुर के सचिव डॉक्टर गोपी किशन मंडल ने फीडबैक सत्र का संचालन किया. सीएसआइआर एनएमएल के निदेशक डॉक्टर संदीप घोष चौधरी और आइआइएम जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी और विभिन्न संस्थाओं के छात्रों के साथ नेटवर्किंग के महत्व पर प्रकाश डाला. बीटीटीडी (2024) के सह संयोजक डॉ प्रेम कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए बताया कि छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव कराने के लिए 21 जून को टाटा स्टील लिमिटेड और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट ले जाकर औद्योगिक दौरा कराया जाएगा.

तकनीकी सत्र (बीटीटीडी-2024) के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार

बीटीटीडी 2024 के तीन दिवसीय छह तकनीकी सत्र हैं:सत्र – I ए : उन्नत सामग्री और लक्षण वर्णन

प्रथम पुरस्कार: वामसी कृष्णा, सीएसआईआर-एनएमएलद्वितीय पुरस्कार: विनायक साह, एनआईटी दुर्गापुर

सत्र-I बी: शोधकर्ता का परिप्रेक्ष्य: धातुकर्म और सामग्री विज्ञान में प्रगति

प्रथम पुरस्कार: सप्तर्षि मुखर्जी, आइआइटी बीएचयूदूसरा पुरस्कार: सुकल्पन नंदी, एसीएसआइआर, सीएसआइआर-एनएमएल

सत्र-II ए: संक्षारण और भूतल इंजीनियरिंग

प्रथम पुरस्कार: पूर्णिमा देवी, मैनिट, भोपालदूसरा पुरस्कार: पी. श्याम, जेएनटीयू, विजयनगरम

सत्र-II बी: धातु निर्माण, ताप उपचार और जुड़ने की प्रक्रियाओं में प्रगति

प्रथम पुरस्कार: राजदीप चटर्जी, आइआइटी बीएचयूदूसरा पुरस्कार: प्रत्यूष ज्योति रॉय, जादवपुर विश्वविद्यालय

सत्र – III ए: चक्रीय अर्थव्यवस्था की दिशा में धातुकर्म पहल

प्रथम पुरस्कार: अनुस्मिता हाइट, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीद्वितीय पुरस्कार: बादल कुमार, एनआइटी जमशेदपुर

सत्र – III बी: खनिज प्रसंस्करण और धातु निष्कर्षण में नवाचार

प्रथम पुरस्कार: पुष्पा कुमारी, सीएसआइआर-एनएमएलद्वितीय पुरस्कार: आयुषी प्रिया, एनआइएएमटी, रांची

धातुकर्म प्रश्नोत्तरी के विजेता :

विजेता पुरस्कार: सौरभ अग्रवाल, एनआइटी आंध्र प्रदेश और के. हर्षवर्द्धन, आइआइटी बीएचयूप्रथम उपविजेता पुरस्कार: काव्यांश नाग, एमएनआइटी जयपुर और ए विवेक, सीएसआइआर-एनएमएल

द्वितीय उपविजेता पुरस्कार: राजदीप चटर्जी, आइआइटी बीएचयू और ऋषभ राय, एनआइटी जमशेदपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version