पेसा कानून-1996 पर गोष्ठी कल, 200 पंचायत प्रतिनिधि होंगे शामिल
पेसा कानून-1996 पर गोष्ठी कल, 200 पंचायत प्रतिनिधि होंगे शामिल
जमशेदपुर.
सोनारी स्थित देवेंद्र सेवा संघ हॉल में रविवार को पेसा कानून-1996 पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन होगा. इसमें कोल्हान समेत संताल परगना, रांची, धनबाद, पलामू व हजारीबाग के पंचायत स्तर के 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस गोष्ठी में पेसा कानून-1996 के अलावा कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने व कुड़माली भाषा पर भी चर्चा की जायेगी. यह जानकारी आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने दी. उन्होंने बताया कि गोष्ठी में कुड़मी समाज के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा बुद्धिजीवी, छात्र, कानूनविद व आमजन शामिल होंगे. गोष्ठी को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है