सेंगेल अभियान ने राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा मांग पत्र
आदिवासी सेंगेल अभियान ने सोमवार को सरना धर्म कोड लागू करने, संताली भाषा को झारखंड की प्रथम राजभाषा का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा.
जमशेदपुर:
आदिवासी सेंगेल अभियान ने सोमवार को सरना धर्म कोड लागू करने, संताली भाषा को झारखंड की प्रथम राजभाषा का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. सेंगेल अभियान के सोनाराम सोरेन व विमो मुर्मू मांग पत्र सौंपने के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. सेंगेल अभियान ने 30 जून को हूल दिवस पर उपायुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना सह हूल संकल्प दिवस समारोह मनाया था. रविवार होने की वजह से वे डीसी को मांग पत्र नहीं दे सके थे. सोनाराम सोरेन ने बताया कि कुड़मी को एसटी बनाने की अनुशंसा करने वाले जेएमएम और कांग्रेस का सेंगेल विरोध करता है. केवल वोट बैंक के लोभ लालच के लिए किसी भी जाति समुदाय को एसटी का दर्जा देना असली आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित करने के समान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है